लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सैनिकों एवं स्थायी स्टाफ के लिए अंतर-विंग/बटालियन श्रेष्ठ शारीरिक प्रतियोगिता-2017 (physique championship 2017) का आयोजन हाल ही में एएमसी ओपन एयर आॅडिटोरियम में किया गया।
मलिहाबाद में किशोरी को बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म!
सतर्कता आयोग: 07 वर्षों में मात्र 03 बैठक!
इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। सात अलग-अलग भार प्रतिस्पर्धाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में सिपाही नफुल पीके विजेता रहे और उन्हें ‘मिस्टर एएमसी-2017’ घोशित किया गया जबकि इस प्रतियोगिता में सिपाही नियास एस. उपविजेता रहे।
लखनऊ: एबीवीपी ने दी आंदोलन की धमकी!
आतंकवाद का पुतला फूंका, शहीदों को दी श्रद्धांजलि!
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख ले0 जनरल राजवीर सिंह ने (physique championship 2017) विजेताओं को सम्मानित किया।
19 जिलों में 163 स्थानों पर फ्री बिजली कनेक्शन!