अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन स्टेडियमों पर दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित लगाने की चेतावनी दी है जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरन खराब पिच और मैदान के लिए 10 डिमेरिट अंक दिए जाते है। आईसीसी ने तीन दिनों की बोर्ड की बैठक में पिचों और मैदान की निरीक्षण प्रक्रिया में बदलाव पर सहमति जताई है।
आईसीसी ने दी खराब पिच को प्रतिबंधित करने की चेतावनी-
- आईसीसी ने पिचों और मैदान की स्थिति के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों को अधिक जवाबदेही होने की बात कही।
- इसके अनुसार यदि कोई स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार खराब पिचें और मैदान मुहैया कराता है तो उसे इसका परिणाम भुगतना होगा।
- आईसीसी ने कहा कि डीमेरिट अंक प्रणाली, जो आचार संहिता जैसी है, अगले पांच वर्षाें तक बनी रहेगी।
- आगे आईसीसी ने कहा, ‘अगर कोई स्टेडियम पांच डीमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उसकी मान्यता 12 महीने के लिए निलंबित कर दी जाएगी।’
- इसके अलावा अगर कोई स्टेडियम 10 डीमेरिट तक पहुंच जाता है तो उसकी मान्यता 24 महीने के लिए निलंबित की जाएगी।
- बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डीआरएस प्रणाली को भी जारी रखने पर भी सहमति बनी।