टोक्यो और सिंगापुर के बाद इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) का तीसरा चरण आज से हैदराबाद में खेला जायेगा. इसमें भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा इंडियन एसेस की अगुवाई करती नज़र आएँगी.
हैदराबाद है सानिया का घर-
- महिला युगल में विश्व नंबर वन सानिया गत वर्ष अप्रैल के बाद अपने घर में कोई मैच खेलने उतरेंगी.
- टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने कहा, ‘घर से खेलना हमेशा से मेरे लिए ख़ास रहा है.’
- उन्होंने कहा, ‘यही से मैंने अपने खेल की शुरुआत की थी और मेरा करियर शुरू हुआ था.’
- सानिया ने कहा, ‘टेनिस हम ज़्यादातर अकेले ही खेलते है लेकिन टीम के रूप में खेलना बड़ी बात है.’
- हैदराबाद शहर खेलों का धनी है और वहां से अच्छे एथलीट उभरकर निकले है.
आईपीटीएल का तीसरा चरण हैदराबाद में-
- इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) का तीसरा चरण हैदराबाद में खेला जायेगा.
- आईपीटीएल का तीसरा चरण हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में नौ से 11 दिसम्बर तक खेला जायेगा.
- इसमें सानिया इंडियन एसेस की अगुवाई करती नज़र आएँगी.
- सानिया मिर्ज़ा तीसरी बार आईपीटीएल में खेल रही है.
- सानिया एक ग्लोबल आइकॉन है और उनके ट्विटर पर 50 लाख फोलोअर्स है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम के बीच हुआ कांटे का मुकाबला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें