Apple कम्पनी पिछले काफी समय से अपने नए स्मार्टफोन आईफोन 7 की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुयी है। Apple आईफोन 7 के इस साल सितम्बर तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि इस आईफोन 7 में बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए दो लेंस वाला कैमरा हो सकता है जिससे फोटोज में 3डी इफेक्ट लाये जा सकें। माना जा रहा है कि ये अब तक के सबसे अच्छे कैमरा स्मार्टफोन में से एक हो सकता है, जिससे DSLR कैमरा जैसी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी।
वेबसाईट मैकवर्ल्ड की खबरों के मुताबिक इसका डिजाइन अपने पहले स्मार्टफोन्स की तुलना में एकदम नया होगा। नया आईफोन 7 अब तक का सबसे पतला आईफोन होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक इसमें हेडफोन जैक नहीं होगा, बल्कि उसकी जगह ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन या फिर ऐसा हेडफोन होगा जिसे एडाप्टर से कनेक्ट किया जा सके। हालाँकि कम्पनी के द्वारा ऐसी किसी भी घोषणा की पुष्टि नही हुई है।
आईफोन 7 में 4.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जिसका रिजोल्युसन पिछले आईफोन से ज्यादा हो सकता है। इसकी इन्टरनल मेमोरी पिछले आइफ़ोन्स (16 GB) से बढ़ाये जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह 32 GB, 64 GB और 128 GB इन्टरनल मेमोरी ओपसन्स के साथ आ सकता है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग और वाटरप्रूफ जैसे फीचर भी हो सकते हैं।