दुनिया की दिग्गज तकनीकी कंपनी एप्पल इंक ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन और टेबलेट लांच कर दिया है। हालाँकि, कंपनी पहले ही पिछले महीने इस फ़ोन को अन्य जगहों पर लांच कर चुकी है। आईफ़ोन एसई और 9.7 स्क्रीन आईपैड प्रो लांच होने वाले मॉडल हैं, साथ ही कंपनी ने आईओएस 9.3 ने भी रोलआउट कर दिया है।
जानिए क्या हैं फीचर्स:
भारत में आईफ़ोन ने अपना नया स्मार्टफ़ोन और टेबलेट लांच किया, आज से कंपनी की रिटेल एजेंसियों में यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में आईफ़ोन एसई 32 जीबी की कीमत 39,000, तथा 64 जीबी की कीमत 49,000 रुपये रखी गयी है। फीचर्स:
- इसमें 4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है।
- 64 बिट ए9 प्रोसेसर लगा है, जो 5एस से दोगुना तेज और ग्राफ़िक्स ,ए तीन गुना तेज है।
- मेमोरी 16 जीबी है, जिसे 32 और 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- रैंडम एक्सेस मेमोरी 1 जीबी की है।
- फ्रंट कैमरा 1.2 मेगापिक्सेल का है, जबकि रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है।
- एलइडी फ़्लैश, क्विकर ऑटोफोकस, कलर एक्यूरेसी जैसे कई शानदार फीचर हैं इसमें।
- नए ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन 9.3 आईओएस है।
इसमें डुअल कोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.84 जीएचजी है।
यह आईफ़ोन एसई भारत में एप्पल इंक के ही फोन मॉडल आईफ़ोन 5एस की जगह ले सकता है। कंपनी द्वारा आइफोन एसई के अलावा और प्रोडक्ट्स भी लांच हुए।