आईपीएल के दसवें संस्करण में हुई नीलामी से भारत के पुराने खिलाड़ियों को काफी ठेस पहुंची है. इसका कारण यह है कि इन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है. इरफ़ान पठान का बेस प्राइस 50 लाख था फिर भी किसी खरीददार ने उनमे दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस बारे में इरफ़ान पठान ने अपनी विचार रखें हैं.
इरफ़ान पठान ने दिया भावुक संदेश-
- इरफ़ान पता ने सोशल मीडिया पर अपना संदेश दिया.
- उन्होंने लिखा, ‘मेरे पीठ में पांच टाँके थे, फिजियो ने कहा कि शायद तुम दुबारा न खेल पाओ.’
- ‘इसपर मैंने उनसे कहा कि मई हर दर्द बर्दाश्त कर सकता हूँ, लेकिन देश के लिए खेलना नहीं छोड़ सकता.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मैंने कड़ी मेहनत की और खेल में वापसी की.’
- पठान ने कहा, ‘मैंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी, यही मेरा स्वभाव है, और हमेशा रहेगा,’
- उन्होंने लिखा, ‘मेरे सामने यह समस्या है, लेकिन सभी दुआओं से मैं इसे पार कर लूँगा.’
- उन्होंने यह सन्देश अपने फैन्स के लिए भेजा जो उनसे प्यार करते है.
To all my fans 😊 pic.twitter.com/jQaMbjPNTe
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 21, 2017
यह भी पढ़ें: धोनी और स्मिथ के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर उत्साहित हैं बेन स्टोक्स
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने किया विश्व कप के लिए क्वालीफाई
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें