रविवार को आईपीएल-10 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयंस के बीच मैच खेला गया, इस मैच में कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाई. लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया.
क्या हुआ जब वार्नर ने हाथ में उठाया गेंदबाज़ का जूता-
- रविवार को आईपीएल-10 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयंस के बीच मैच खेला गया.
- इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज कराई.
- इस मैच के दौरान एक ऐसी स्थिति बनी जिसने सभी को हैरान कर दिया.
- हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रन लेते हुए गुजरात के गेंदबाज बासिल थंपी को जूता पकड़ाया.
- दरअसल एम. हेनरीक्स ने बासिल थंपी की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर शॉट मारा.
- इसके बाद डेविड वार्नर और एम हेनरीक्स रन लेने के लिए दौड़े.
- इस दौरान बासिल थंपी गेंद रोकने में नाकामयाब रहे.
- इस दौरान उनका जूता भी निकल गया.
- वार्नर ने नॉन स्ट्राइकर से दौड़ते हुए बासिल थंपी का जूता उठाया और उन्हें देने के बाद रन लेने के लिए दौड़े.
- वार्नर के इस कृत्य से उनकी हर तरफ वाहवाही हो रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 10: वार्नर और हेनरीक्स की शतकीय साझेदारी ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाई जीत!
यह भी पढ़ें: आईपीएल के इन जादुई आंकड़ों के बारे में शायद ही जानते होंगे आप!