आईपीएल 10 का खिताब मुंबई इंडियंस ने हासिल किया. हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच का गवाह लगभग हर क्रिकेट प्रेमी बना. तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजाइंट्स के जबड़े से जीत हासिल की.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत रही ख़राब-
- टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
- टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पहले खेलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर पुणे पर दबाव डालना चाहते है.
- लेकिन जिस तरह मैच की शुरुआत हुई उससे रोहित शर्मा के इस फैसले पर संदेह किया जाने लगा.
- मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में 129 रन बना पाई.
- मुंबई इंडियंस की और से सर्वाधिक रन क्रुनल पांड्या (47) ने बनाये थे.
स्मिथ का अर्धशतक भी नहीं दिला पाया टीम को जीत-
- मुंबई इंडियंस को जवाब देने के लिए उतरी पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की पर सफलता नहीं मिली.
- महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम की कमान सँभालते स्टीव स्मिथ ने मैच में अर्धशतक भी जड़ा पर टीम को जीत नहीं दिला सके.
- राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की और से कप्तान स्टीव स्मिथ (51) और अजिंक्य रहाणे (44) ने शानदार प्रदर्शन किया.
- लेकिन फिर भी टीम मुंबई इंडियंस के लक्ष्य को पार नहीं कर पाई.
अंतिम गेंद ने बनाया विजेता-
- मैच के आखिरी तीन ओवर बेहद रोमांचक रहे.
- पुणे को अंतिम तीन ओवरों में दस रनों की औसत से 30 रन चाहिए थे.
- 18वां ओवर डालने आये मलिंगा ने सात रन दिए.
- आखिरी दो ओवेरों में पुणे को 23 रन की दरकार थी.
- 19वां ओवर डालने आये जसप्रीत बुमराह ने 12 रन दिए.
- अब पुणे को मैच जीतने के लिए एक ओवर में 11 रन चाहिए.
- रोहित शर्मा ने मुख्य गेंदबाज़ जॉनसन को अंतिम ओवर दिया.
- इस ओवर की पहली गेंद पर ही मनोज तिवारी ने छक्का जड़कर दबाव कम किया.
- हालाँकि वो अगली ही गेंद पर आउट हो गए.
- खेल की आखिरी गेंद पर पुणे को चार रन चाहिए थे.
- डेनियल क्रिश्चियन ने चौका मरने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए.
- इस तरह अंतिम ओवर में जीत के काफी करीब पहुँच चुकी पुणे टीम को अंत में हार मिली.
- मुंबई इंडियंस ने यह मैच मात्र 1 रन से जीता.
- मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल में तीसरी खिताबी जीत है.
यह भी पढ़ें: IPL 10 के इतिहास में हुआ पहली बार, विराट को मिली सबसे शर्मनाक हार!
यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब आईपीएल 10 में आमने-सामने आये मलिंगा-मलिंगा!