इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में भारी-भरकम रकम पाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टीमल मिल्स ने कहा है कि वह आईपीएल-10 से मिली रकम से घर खरीदेंगे। मिल्स ने कहा कि इससे पहले उन्होंने इतने पैसे नहीं देखें हैं।
‘सोचा नहीं था इतना पैसा मिलेगा’-
- टीमल मिल्स ने बताया कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम कभी नहीं देखी है।
- उन्होंने कहा, ‘जब तक मेरे खाते में यह रकम नहीं आ जाती तब तक मुझे यह हकीकत नहीं लगेगा।’
- टीमल मिल्स ने कहा, ‘इतने पैसे का प्रबंध करने के लिए मुझे वित्तीय सलाहकार की आवश्यकता पड़ेगी।’
- मिल्स ने कहा, ‘मुझे घर खरीदना है ताकि मुझे किराया देनी की चिंता न हो, अगर भविष्य में कुछ बुरा हो तो मुझे रहने की कोई चिंता न हो।’
- इसके अलावा मिल्स ने कहा, ‘जिस रकम में मुझे खरीदा गया है उस हिसाब से मुझे से काफी उम्मीदें होंगी।’
12 करोड़ की रकम मिलेगी मिल्स को-
- आईपीएल-10 की नीलामी में टीमल मिल्स दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी है।
- उन्हें 12 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा है।
- टीमल मिल्स का बेस प्राइस 50 लाख था।
- इस संस्करण के सबसे मंहगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स है।
- बेन स्टोक्स को 14.50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने खरीदा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: इन सात खिलाड़ियों की लगी सबसे ऊँची बोली!
यह भी पढ़ें: अभी तक नहीं शुरू हुई तैयारियां, कैसे होगा आईपीएल 2017!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें