Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IPL-11: धोनी को मिला CSK का साथ, गंभीर को KKR ने किया निराश

IPL 11

गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 का विश्व कप ख़िताब अपने नाम किया था. कर्स्टन अब एक बार फिर उसी तर्ज पर आईपीएल की टीम RCB के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनके साथ आशीष नेहरा भी रहेंगे. 2015 में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम को कोचिंग दे चुके कर्स्टन दूसरी बार किसी आईपीएल टीम के साथ जुड़ेंगे. कर्स्टन  ने RCB के साथ करार पर हतास्क्षर कर दिए हैं. आईपीएल 11 में कर्स्टन RCB के साथ दिखाई देंगे. फ़िलहाल न्यूजीलैंड के स्पिनर वेटोरी इस जिम्मेदारी को 2014 से संभाल रहे हैं. वहीँ खिलाड़ियों को रिटेन करने के क्रम में सबसे बड़ा झटका गौतम गंभीर को लगा और उन्हें KKR ने उनको रिटेन नहीं किया.. जबकि धोनी की वापसी चेन्नई की टीम में हुई और धोनी सहित 3 खिलाड़ियों को चेन्नई ने रिटेन कर लिया.

IPL-11 के लिए 8 टीमों ने 18 खिलाड़ी रिटेन:

विराट कोहली आईपीएल-11 में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. RCB ने विराट को 17 करोड़ में रिटेन किया है. KKR ने गौतम गंभीर को ना लेकर चौंकाया है. जबकि गेल को भी निराशा हाथ लगी है.

ये खिलाड़ी किये गए रिटेन-

  1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़ रु.), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु.), सरफराज खान (1.75 करोड़ रु.)
  2. चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु.), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु.)
  3. दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रु.) क्रिस मॉरिस ( 7.1 करोड़ रु.) , श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु.)
  4. मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (15 करोड़ रु.), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु.), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु.)
  5. सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु.), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु.)
  6. राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु.)
  7. कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु.), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु.)
  8. किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रु.)

RCB के साथ जुड़े गैरी कर्स्टन और नेहरा:

आशीष नेहरा ने अब राष्ट्रीय टीम से सन्यास लेने के बाद आईपीएल में कोचिंग की जिम्मेदारी उठाई है. दिग्गज गेंदबाज के अनुभव का लाभ लेने के लिए RCB ने इन्हें साईन किया है. आशीष नेहरा फ़िलहाल कमेंट्री करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीँ कर्स्टन भारतीय टीम के साथ लम्बे समय तक रहे और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर विश्व कप का ख़िताब जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और कर्स्टन के नेतृत्व में बल्लेबाजों की बल्लेबाजी में काफी सुधार देखा गया था.

Related posts

Beware:Your height may up risk of blood clots

Shivani Arora
7 years ago

वीडियो: ‘सील’ का यह खतरनाक वीडियो कमजोर दिल वाले न देखें!

Praveen Singh
8 years ago

14 अगस्त : जानें क्या कहते हैं आपके सितारे!

Namita
7 years ago
Exit mobile version