इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बीते दिन देश-विदेश के कई क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी हुई. आईपीएल के दसवें संस्करण में आगरा के ज़बरदस्त गेंदबाज़ राहुल चाहर भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे.
राइजिंग पुणे से खेलेंगे राहुल-
- आगरा के राहुल चाहर को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से खरीदा है.
- राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स राहुल चाहर को दस लाख रूपये में खरीदा है.
- बता दें कि राहुल चाहर आईपीएल दीपक चाहर के चचेरे भाई है.
- दीपक चाहर पहले से ही इस टीम का हिस्सा है.
- तेज़ गेंदबाजी दीपक आईपीएल में मैच खेल चुकें हैं.
2006 में शुरू किया क्रिकेट की बारीकियां सीखना-
- राहुल चाहर ने साल 2006 में क्रिकेट की बारीकियां सीखना शुरू किया था.
- 2013 में राहुल का राजस्थान की अंडर-16 टीम में चयन हुआ.
- फिर उन्होंने अंडर-19 में खेला.
- 2016 में राहुल का राजस्थान की रणजी टीम में चयन हुआ.
- इसी साल राहुल को भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया.
आगरा के इस खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीददार-
- आगरा के ऑलराउंडर तजिंदर सिंह को कोई खरीददार नहीं मिला.
- हाल ही में ऑलराउंडर तजिंदर सिंह राजस्थान की टी-20 टीम में शामिल हुए थे.
- तजिंदर सिंह दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ और मध्यम गति के गेंदबाज़ है.
यह भी पढ़ें: IPL 2017: नीलामी में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को किसी ने नहीं पूछा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें