अप्रैल 5 से शुरू होने वाले आईपीएल 2017 के आयोजन पर तलवार लटक रही है। जिन मैदानों पर लीग के मैच खेले जाने है वहां अभी तक तैयारियां शुरू नहीं हुई है। राज्य क्रिकेट संघों के अनुसार बीसीसीआई जब तक उन्हें पैसे नहीं देगा वो आयोजन की तैयारी शुरू नहीं करेंगे।
बीसीसीआई को हो सकता है 2500 करोड़ रुपये का नुकसान-
- बीसीसीआई के प्रशासन पर इस साल उच्चतम न्यायालय के कडे़ फैसलों के कारण क्रिकेट संघ परेशानी में है।
- सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जब तक बीसीसीआई लोढ़ा समीति की सिफारिशों को नहीं मानता, तब तक क्रिकेट संघ को पैसे नहीं दिया जाएगा।
- आईपीएल की मेजबानी करने वाले क्रिकेट संघों को मैच के सफल अयोजन के लिए 60 लाख रुपये की आवश्यकता होती है।
- इसमें से 30 लाख रुपये टीम की फ्रैंचाइज़ी उन्हें देती है और अन्य 30 लाख बीसीसीआई से मिलते है।
- ये पैसे मैदान के रखरखाव, स्टाफ, प्रैक्टिस सेशन और फ्लडलाइट्स जैसी चीजों पर खर्च होते हैं।
- बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘अगर इस बार आईपीएल नहीं हुआ तो बीसीसीआई को लिए बहुत बुरा होगा।’
- इससे बीसीसीआई को लगभग 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें: आईपीएल देखने के शौक़ीन है आप, तो जाने आगामी सीजन की कुछ दिलचस्प बातें!
यह भी पढ़ें: आईपीएल के दस सालों में बहुत कुछ बदला, पर नहीं बदला यह शख्स