इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में आज रात आठ बजे कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना विजयी रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. चेन्नई की टीम इस टूर्नामेंट में टॉप पर है, वहीं दिनेश शर्मा की अगुवाई वाली केकेआर 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
टॉप पर है चेन्नई:
आईपीएल-11 के 33वें मैच में गुरुवार को ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) से होगा। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम इस सीजन में 12 अंकों के साथ टॉप पर है। जबकि दिनेश कर्तिक की अगुआई में केकेआर 8 अंकों से साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। पिछले दिनों एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने कोलकाता को हराया था। हालांकि, कोलकाता टीम आज घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं।
चौथे स्थान पर केकेआर:
– कोलकाता नाइटराइडर्स 8 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर है। उसने 8 में से 4 मैच जीत और 4 हारे हैं। वहीं, चेन्नई की टीम 8 में से 6 मैच जीत चुकी है। 12 अंकों के साथ धोनी की टीम टॉप पर है।
-ईडन गार्डन पर 2015 में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मैच खेला गया था। जिसमें धोनी की टीम को कोलकाता ने 7 विकेट से हरा दिया था। चेन्नई 2016 और 2017 में आईपीएल नहीं खेली।
दोनों टीमों के खिलाडी:
कोलकाता नाइटराइडर्स:क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, टॉम कुरेन, इशांक जगगी, प्रसिद्ध कृष्ण, विनय कुमार, अपूर्व वांखड़े, कैमरन डेलपोर्ट, जेवन सियरल्स।
चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी एंगिडी, केएम असिफ, ध्रुव शौरी, मुरली विजय, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, डेविड विली, कनिष्क सेठ, मार्क वुड, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई, एन जगदीसन।
IPL 2018: DD v/s RR, आज हैं राजस्थान के खिलाफ श्रेयस की कप्तानी का इम्तिहान