Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IPL 2018: KXIP v/s DD, दिल्ली ने पंजाब को दिया 167 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 11 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच मुकाबला है. मोहाली के पीसीए स्टेडियम में KXIP और DD के बीच मैच जारी है. मैच में किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान आर. अश्विन ने टॉस जीता और पहले फिल्डिंग का फैसला किया. 18 ओवर के बाद दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का स्‍कोर 6 विकेट खोकर 144 रन है. कॉलिन मुनरो (4  रन), श्रेयस अय्यर (11), विजय शंकर (13) और ऋषभ पंत (28), गौतम गंभीर (55) और राहुल तेवतिया (9) आउट हुए हैं. डेनियल क्रिस्चियन 5 और क्रिस मॉरिस 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

टीमें- किंग्स इलेवन पंजाब:

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करूण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कोस स्टोनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान।

दिल्ली डेयरडेविल्स:

गौतम गंभीर( कप्तान), कॉलिन मुनरो, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, अमित मिश्रा, राहुल तवेटिया, ट्रेंट बोल्ट, मो. शमी।

KXIP v/s DDD पूरा अपडेट

-दिल्‍ली की पारी की शुरुआत गौतम गंभीर और कॉलिन मुनरो ने की.

-किंग्‍स इलेवन के लिए पहला ओवर कप्‍तान अश्विन ने फेंका, जिसमें 6 रन बने.

दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा बॉलिंग के लिए आए.

-इस ओवर में 5 रन बने.

तीसरे ओवर में ऑफ ब्रेक बॉलर मुजीब उर रहमान को आक्रमण पर लाया गया.

-उन्‍होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर कॉलिन मुनरो (4) को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई.

चौथे ओवर में बॉलिंग के लिए आए अक्षर पटेल की शुरुआती तीन गेंदों पर गंभीर ने दो चौके और एक छक्‍का लगाया.

-इस ओवर में 17 रन बने.

पांच ओवर में दिल्‍ली का स्‍कोर एक विकेट पर 39 रन था.

सातवें ओवर में अक्षर पटेल को छक्‍का लगाते हुए श्रेयस अय्यर ने दिल्‍ली का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया.

-इसी ओवर में अक्षर पटेल ने श्रेयस अय्यर (11 रन, 11 गेंद, एक छक्‍का) को राहुल के हाथों कैच कराकर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई.

10 ओवर के बाद दिल्‍ली टीम का स्‍कोर दो विकेट खोकर 77 रन है.

– 11वें ओवर में मोहित शर्मा ने दिल्‍ली को तीसरी सफलता दिलाते हुए विजय शंकर (13) को अक्षर पटेल से कैच करा दिया.

-एक छोर से गिर रहे इन विकेटों से अविचलित गंभीर की शानदार बल्‍लेबाजी जारी थी.

12वें ओवर में गौतम गंभीर का अर्धशतक पूरा हुआ.

-उन्‍होंने इस दौरान 36 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्‍का लगाया.

13वें ओवर में पंत ने एंड्रयू टाय को दो चौके और छक्‍का लगाया.

-इस ओवर में दिल्‍ली के 100 रन पूरे हुए.

-इस ओवर में 17 रन बने.

-दिल्‍ली का चौथा विकेट ऋषभ पंत (28रन, 23 गेंद, चार चौके, एक छक्‍का) के रूप में मुजीब के खाते में गया.

-कैच एंड्रयू टाय ने लपका.

-गौतम गंभीर और राहुल तेवतिया के जल्‍दी-जल्‍दी आउट होने से बड़े स्‍कोर तक पहुंचने की दिल्‍ली की उम्‍मीदों का झटका लगा.

-जहां गौतम गंभीर (55 रन, 42 गेंद, पांच चौके, दो छक्‍के) रन आउट हुए जबकि,

16वें ओवर में राहुल तेवतिया (9रन, सात गेंद, एक चौका) को अश्विन ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया.

विकेट पतन: 12-1 (मुनरो, 2.3), 54-2 (अय्यर, 6.5),77-3 (विजय शंकर, 10.1), 111-4 (पंत, 13.2) ,123-5 (गौतम, 15), 125-6 (तेवतिया, 15.3)

दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2.3 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 44 रन बना लिए हैं.

 

Related posts

VIDEO: सामने आया राधे माँ का ऐसा रूप, वीडियो हो रहा वायरल

Praveen Singh
7 years ago

ऐश्वर्या के लिए भावुक हुईं रेखा, लेटर में बयां किया प्यार

Shashank
7 years ago

Users face outage on Social networking sites

Shivani Arora
7 years ago
Exit mobile version