Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IPL 2018: MI c/v DD, दिल्ली की बेटिंग शुरू, 194 रनों का मिला लक्ष्य

IPL 2018 mumbai-indians-vs-delhi-daredevils-target 194 for DD

IPL 2018 mumbai-indians-vs-delhi-daredevils-target 194 for DD

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन कर मजबूत स्कोर खड़ा किया। एक समय लग रहा था कि मुंबई 220 के पार पहुंचेगा, लेकिन उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी शुरू हो चुकी है और अभी मैदान में रिषभ पंत और जेसन रॉय मैदान में है.

मुंबई इंडियंस ने रखा 7 विकेट पर 194 रनों का लक्ष्य:

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर आज दिल्‍ली के कप्‍तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा।

मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बदलाव करते हुए अपनी जगह सूर्यकुमार यादव को इविल लुईस के साथ ओपनिंग के लिए भेज दिया।

10 ओवर खत्म होने तक मुंबई ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया था कि तभी लुईस 48 रन के स्कोर पर राहुल टवेटिया की गेंद पर रॉय के हाथों लपके गए।

दो ही ओवरों के बाद सूर्यकुमार (53) भी टवेटिया की गेंद पर स्विप मारते वकत विकेट के पीछे पाए गए।

ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन 44 रन बनाकर वे डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर बल्लेबाजी करने आए पोलार्ड को भी उन्होंने बोल्ड कर वापिस प्वेलियन का रास्ता दिखा दिया।

रोहित शर्मा को 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर कैच दे बैठे।

डेयरडेविल्स की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, राहुल तेवतिया और डैन क्रिस्टियन ने दो-दो विकेट चटकाए।

टीमें: मुंबई इंडियंस : इविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कृणाल पांड्‍या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्‍या, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, अकिला धनंजय, मयंक मार्कंडे।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जेसन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रिषभ पंत, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेन क्रिस्टियन, राहुल तेवटिया, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी।

CWG 2018: भारत का बॉक्सिंग-रेसलिंग में जलवा, मिले 7 गोल्ड

Related posts

EURO 2016: ‘ग्रुप ए’ से फ्रांस का मुकाबला अल्बानिया की टीम से!

Divyang Dixit
8 years ago

4th International Yoga Day Celebrated By HQ Central Command Lucknow

Shivani Arora
6 years ago

VIDEO: यूपी पुलिस के सिपाही रोहित ने बचाई गाय की जान

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version