इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 की नीलामी अब फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगी। अब आईपीएल की नीलामी 20 से 25 फरवरी के बीच होने की संभावना होगी। बता दें कि आईपीएल की नीलामी पहले चार फरवरी को होनी थी।
सुप्रीम कोर्ट केे निर्णय से टली आईपीएल की नीलामी-
- नीलामी की तारीख 4 फरवरी उसी समय खारिज हो गई थी जब सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त किया था।
- बीसीसीआई मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी 4 फरवरी को ही नीलामी कराने के लिए तैयार थे।
- लेकिन उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रशासकों की नियुक्ति में देरी के कारण आईपीएल के फैसलों में भी देरी हुई।
देरी से मिलेगी प्रतिभागियों को ढूंढने में मदद-
- एक अधिकारी के अनुसार नीलामी में हो रही देरी से प्रतिभागियों को ढूंढने में मदद मिलेगी।
- इस समय चल रहे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 18 फरवरी तक समाप्त हो जाएंगे।
- नीलामी में देरी से घरेलू प्रतिभागियों को ढूंढने में मदद मिलेगी।
- फ्रैंचाइज़ी चाहते हैं कि उन्हें खिलाड़ियों का अंतिम पूल मिले ताकि उन्हें अपनी रणनीति बनाने में आसानी हो।
- आमतौर पर नीलामी से दो सप्ताह पूर्व फ्रैंचाइज़ी को खिलाड़ियों का पूल मिल जाता है।