EURO 2016 में आज ‘ग्रुप ई’ में आयरलैंड और स्वीडन की टीमों का सामना होगा। जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे किया जायेगा।

दोनों टीमों का पहला यूरो 2016 मुकाबला:

यूरो 2016 में आज ग्रुप ई से आयरलैंड और स्वीडन की टीम आपस में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट का यह पहला मैच है और दोनों ही टीम इसे जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेंगी। आयरलैंड की टीम ने पहली बार 1988 में इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। जहाँ उन्होने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत में इंग्लैंड को 1-0 से हराया था। हालाँकि टीम उसके बाद 2012 में ही यूरो कप में पहुंच पाई थी, वो भी तब जब उसने अपने तीन मैच गँवा दिए थे। वहीँ दूसरी ओर स्वीडन की टीम पहली ऐसी मेजबान टीम है जो फाइनल में पहुँच कर हारे थे, स्वीडन की टीम हालाँकि वापस उस जगह अभी तक नहीं पहुँच सकी है जहाँ वो 1958 में थे।

एक रोचक मुकाबले की उम्मीद:

यूरो 2016 में आज ग्रुप ई से आयरलैंड और स्वीडन की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा। दोनों ही टीमों का यूरो कप में सफ़र उतार चढ़ाव भरा रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी यूरो कप नहीं जीता है। हालाँकि दोनों ही तरफ कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। ऐसे में फुटबॉल प्रशंसकों को एक रोचक मुकाबला मिलने की उम्मीद है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें