Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने रचाई सगाई

ishant3

टीम इंडिया केे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने रविवार को आयोजित एक समारोह में प्रतिमा नाम की बास्‍केटबॉल खिलाड़ी के साथ शादी रचा ली है। ईशांत शर्मा पिछले कुछ दिनों से टीम से बाहर चल रहे है। युवराज सिंह के बाद ईशांत टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी है जिनकी सगाई हुई है।
गौरतलब है ईशांत शर्मा ने फिलहाल टीम इंडिया का हिस्‍सा नही है, वो आईपीएल 2016 में पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से खेल रहे थे। अभी वो भले ही टीम इंंडिया से बाहर चल रहे हो लेकिन 9 जुलाई से 22 अगस्त तक वेस्ट इंडीज़ दौरे पर वे टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। ईशांत की सगाई रविवार दोपहर में हुई, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ गिने-चुने दोस्त मौजूद थे।

ऐसी भी खबरे आ रही है कि ईशांत ने अपने खास दोस्‍तो को रविवार रात को एक पार्टी भी दी है। टीम इंडिया में ईशांत के साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा ने ट्वीट करके उन्‍हें शादी की बधाई दी है। ईशांत की सगाई के मौक़े पर भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कुछ खिलाड़ी भी मौजूद थीं। प्रतिमा के दोस्तों के साथ-साथ बास्केटबॉल टीम के कोच ने उन्हें बधाई दी।

आपको बताते चले कि प्रतिमा सिंह पांच बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी तरह ही उनकी सभी बहनें भी बास्केटबॉल खेल से जुड़ी हुई हैं। प्रतिमा की एक बहन बहन शांति सिंह भारतीय बास्केटबॉल टीम की कप्तान हैं और जबकि एक बहन प्रियंका एनआईएस में कोच के तौर पर काम कर रहीं हैं, जबकि दिव्या भारतीय पुरुष अंडर 16 टीम की कोच हैं। अपनी बहन की सगाई के मौके पर उनकी सभी बहनों ने इस प्राेेग्राम में शिरकत की। प्रतिमा की बहन और भारतीय पुरूष अंडर 16 टीम की कोच दिव्‍या ने सगाई के इस मौके पर ट्वीट कर ईशांंत  शर्मा को बधाई भी दी।

ये भी देखे- भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल                 में पहुंचा भारत!

Related posts

रन आउट होना चाहते थे वकार यूनुस, अनिल कुंबले के खिलाफ की थी साजिश, हुए नाकामयाब

Namita
8 years ago

रियो ओलंपिक में आज भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन से उम्मीदें !

Shashank
9 years ago

ज्योतिष पढ़ें राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन। 14 जून 2018

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version