22 फरवरी से शुरू होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रियो ओलंपिक खेल चुके 12 में से नौ निशानेबाज भारतीय टीम में शामिल होंगे। दो दशक में पहली बार ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा टीम में नहीं है।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नए चेहरे-
- अनुभवी जीतू राई, महिला निशानेबाज हीना सिद्धू और गगन नारंग आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा है।
- अनुभवी निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता आयोनिका पॉल टीम का हिस्सा नहीं है।
- कीनान चेनाई, मेराज अहमद खान, चैन सिंह और गुरप्रीत सिंह टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं।
- संग्राम दहिया और अंकुर मित्तल के साथ 14 बरस के शपथ भारद्वाज डबल ट्रैप टीम में हैं।
- पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में रवि कुमार और दीपक कुमार भारत की नुमाइंदगी करेंगे जिनके साथ सत्येंद्र सिंह होंगे।
- इस आईएसएसएफ विश्व कप में दो दशक में पहली बार ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा टीम में नहीं हैं।
- आईएसएसएफ विश्व कप 22 फरवरी से शुरू होगा।