2 अप्रैल को रिटायर हो रहे सांसद :
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का कार्यकाल आगामी अप्रैल महीने में खत्म हो रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के भी 5 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इनमें मुकुल राय, कुणाल घोष, नदिमूल हक, विवेक गुप्ता, और तपन सेन शामिल हैं। मुकुल राय पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और कुणाल घोष के साथ ममता बनर्जी की इन दिनों कुछ बन नहीं रही है। अब इन बची सीट पर सपा की वर्तमान राज्यसभा सांसद जया बच्चन के चुने जाने की चर्चाएँ चल रही हैं। सीएम ममता बनर्जी के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन की निकटता जगजाहिर है। ऐसे में सपा से न भेजे जाने पर वे तृणमूल कांग्रेस के साथ जाकर राज्यसभा पहुँच सकती हैं। हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है मगर इनकी चरों तरफ चर्चाएँ हैं।
सपा से जायेगा सिर्फ 1 सदस्य :
समाजवादी पार्टी से 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुकीं जया बच्चन के लिए यूपी में जगह नहीं दिखाई दे रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पार्टी की इस समय विधानसभा में हालत पिछली बार से ज्यादा कमजोर है। ऐसे में वह खुद के दम पर सिर्फ 1 सीट ही जीत सकती है। हालाँकि अभी तक इस सदस्य का नाम अखिलेश यादव ने नहीं तय किया है। सपा सांसद खुद माँ चुकी हैं कि इस बार उनकी राज्यसभा में जगह नहीं बन पायेगी। ऐसे में साफ़ है कि उन्हें फिर से सांसद बनना है तो समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देना होगा। अगर वह तृणमूल कांग्रेस से सांसद चुनी जाती हैं तो सपा को भी ज्यादा समस्या नहीं होगी।