Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

जया बच्चन के सपा से राज्यसभा सांसद की कम हैं उम्मीदें

jaya bachchan

jaya bachchan

आगामी अप्रैल महीने में देश के उच्च सदन राज्य सभा से समाजवादी पार्टी के 6 सांसद रिटायर हो रहे हैं। इनमें दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल किरणमय नंदा और जया बच्चन का नाम मुख्य है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की स्थिति देखकर लगता है कि पार्टी सिर्फ सदस्य ही राज्य सभा में चुन कर भेज सकती है। इस बीच समाजवादी पार्टी के एक वर्तमान राज्यसभा सांसद को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जिसके बाद पूरी पार्टी में कोहराम मच गया है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

2 अप्रैल को रिटायर हो रहे सांसद :

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का कार्यकाल आगामी अप्रैल महीने में खत्म हो रहा है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के भी 5 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इनमें मुकुल राय, कुणाल घोष, नदिमूल हक, विवेक गुप्ता, और तपन सेन शामिल हैं। मुकुल राय पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और कुणाल घोष के साथ ममता बनर्जी की इन दिनों कुछ बन नहीं रही है। अब इन बची सीट पर सपा की वर्तमान राज्यसभा सांसद जया बच्चन के चुने जाने की चर्चाएँ चल रही हैं। सीएम ममता बनर्जी के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन की निकटता जगजाहिर है। ऐसे में सपा से न भेजे जाने पर वे तृणमूल कांग्रेस के साथ जाकर राज्यसभा पहुँच सकती हैं। हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है मगर इनकी चरों तरफ चर्चाएँ हैं।

सपा से जायेगा सिर्फ 1 सदस्य :

समाजवादी पार्टी से 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुकीं जया बच्चन के लिए यूपी में जगह नहीं दिखाई दे रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पार्टी की इस समय विधानसभा में हालत पिछली बार से ज्यादा कमजोर है। ऐसे में वह खुद के दम पर सिर्फ 1 सीट ही जीत सकती है। हालाँकि अभी तक इस सदस्य का नाम अखिलेश यादव ने नहीं तय किया है। सपा सांसद खुद माँ चुकी हैं कि इस बार उनकी राज्यसभा में जगह नहीं बन पायेगी। ऐसे में साफ़ है कि उन्हें फिर से सांसद बनना है तो समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देना होगा। अगर वह तृणमूल कांग्रेस से सांसद चुनी जाती हैं तो सपा को भी ज्यादा समस्या नहीं होगी।

 

ये भी पढ़ें : आजम खां ने की मोहन भागवत के सेना पर दिए बयान पर टिप्पणी

Related posts

व्यंग : ”डूब गयी जेट”

Desk
6 years ago

भारत को मिली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की गदा और दस लाख डॉलर की पुरस्कार राशि!

Namita
8 years ago

Providing new perspective to real seeing with art exhibition “Hope”

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version