इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फेल रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव को दूसरे टेस्ट में खेल रहे है. यह जयंत यादव विजाग का पहला टेस्ट मैच है. जयंत को टेस्ट कैप टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रविशास्त्री ने सौंपी.
एक ही मैदान पर किया वन-डे और टेस्ट डेब्यू-
- भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जयंत यादव का पहला टेस्ट मैच है.
- इससे पहले उन्हें न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में स्टैंडबॉय के रूप में रखा गया था.
- उन्होंने अपना पहला वन-डे न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ विशाखापटनम में ही खेला था.
- इस मैच में उन्होंने 4 ओवेरों में 8 रन देकर एक विकेट चुराया था.
- अब वो उसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू भी करने जा रहे है.
- जयंत अब एक ही मैदान पर टेस्ट और वन-डे मैच डेब्यू करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए है.
In focus. Proud moment for Jayant Yadav as he receives the Test cap from former India captain Ravi Shastri #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/p1VDYbrxPu
— BCCI (@BCCI) November 17, 2016
जयंत ने की एक अनोखी मांग-
- जयंत यादव से जब जर्सी पर नाम मांगे गए तो उन्होंने जर्सी पर ‘माँ’ के दो नाम लिखने की मांग रख दी.
- बता दें, जयंत यादव को जन्म देने वाली माँ का नाम ‘लक्ष्मी’ है.
- लेकिन एक हवाई दुर्घटना में उनका देहांत हो गया.
- जयंत यादव के पिता ने दूसरी शादी की जिन्होंने उनका पालन-पोषण किया.
- उनकी दूसरी माँ का नाम ‘ज्योति यादव’ है और जयंत उन्हें उतना ही मान-सम्मान करते है जितना अपनी पहली माँ का करते है.
- जयंत खुद यह मानते है कि उनकी जीवन और करीर में दोनों की ही अहम भूमिका रही है.
- इसी कारण वो दोनों ‘माँ’ का नाम अपनी जर्सी पर लिखवाना चाहते थे.
- पर तकनीकी कारणों की वजह से उनकी पहली माँ का नाम ही जर्सी पर लिखा गया.