ईशान किशन एमएस धोनी की ही तरह विकेटकीपर बल्लेबाज है. हाल ही में, ईशान किशन ने रणजी में जबर्दस्त खेल दिखाते हुए झारखंड की ओर से कारनामा कर दिया. उन्होंने थुंबा में खेले जा रहे झारखंड और दिल्ली के रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया. यह झारखंड की ओर से खेली गई अब तक की सबसे लंबी पारी है.
अपने प्रदर्शन से खींचा सबका ध्यान-
- हाल ही के रणजी में किशन ने 336 गेंदों का सामना किया और 273 रन ठोक दिए.
- उन्होंने एमएस धोनी की तरह ही लंबे-लंबे छक्के भी लगाए.
- किशन ने अपनी पारी में कुल 14 छक्के उड़ाए और 21 चौके लगाए.
- किशनने रणजी मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरीभी कर ली.
- इससे पहले हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर शक्ति सिंह ने 1990 में 128 रन की पारी में 14 छक्के लगाए थे.
- इतना ही नहीं, अक्टूबर, 2015 में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए रणजी मैच में जबर्दस्त टर्निंग विकेट पर जडेजा की गेंदों की भी पिटाई कर चुके हैं.
- उन्होंने 69 गेंदों में 87 रन कीपारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए थे.
- बता दें, ईशान किसी भी पोजिशन पर खेलने में सक्षम है.
- ईशान ने फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट के 14 मैचों में 926 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 हाफ-सेंचुरी शामिल है.
- टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज सुब्रतो बैनर्जी के अनुसार ईशान धोनी की ही तरह गेंदबाज के स्तर को नहीं देखते, बल्कि गेंद को देखते हैं और उसे सही अंजाम देते हैं.
क्रिकेट के कारण निकाले गये स्कूल से-
- ईशान किशन पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे.
- क्रिकेटसे उन्हें इतना लगाव के कारण वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते थे.
- उनको स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था, फिर भी उन्होंने क्रिकेट खेलना नहींछोड़ा.
- उनके भाई राज के साथ दिया की बदौलत ईशानआज यहां तक पहुंचे हैं.