महेंद्र सिंह धोनी और झारखण्ड टीम आग की लपटों में आने से बाल-बाल बच गए. शुक्रवार की सुबह होटल दिल्ली के द्वारका के ‘वेलकम’ होटल के पिछले हिस्से में आग लग गई थी. इस होटल में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और झारखंड टीम के खिलाड़ी होटल में मौजूद थे. उन्हें तुरंत ही सुरक्षित होटल से बाहर निकाल लिया गया.
टल गया मैच-
- धोनी और झारखण्ड की टीम विजय हजारे ट्राफी के लिए यहाँ आई रुकी हुई थी.
- इसके अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच होने वाला मैच कल तक के लिए टाल दिया गया है.
- दिल्ली के इस पांच सितारा होटल में करीब 550 इंडियन फॉरनर गेस्ट ठहरे हुए थे.
- सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
- इसके साथ ही आग पर भी काबू पा लिया गया है.
- झारखण्ड टीम के खिलाड़ियों की किट जल गई.
- बताया जा रहा है कि दिल्ली के द्वारका के एक मॉल में लगी आग की वजह से यह घटना हुई.
- द्वारका का यह मॉल होटल के पास ही है जिसके कारण आग यहाँ तक पहुंची.
यह भी पढ़ें: INDvs AUS: विराट को लगी चोट, हुए मैच से बाहर, अजिंक्य रहाणे पर आया भार
यह भी पढ़ें: चैलेंज कप ऑफ़ एशिया में भारतीय महिला आइस हॉकी टीम ने दिखाया अपना दमखम