दुनिया की तेज़ गेंदबाजों में शुमार झूलन गोस्वामी एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज़ बन गई है. झूलन गोस्वामी ने साल 2002 में डेब्यू किया था.

झूलन गोस्वामी बनी नंबर-1-

  • भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने 153 एकदिवसीय मैच खेलकर 181 विकेट चटकाएं हैं.
  • इसके साथ ही झूलन गोस्वामी सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली भारतीय गेंदबाज़ बन गई हैं.
  • झूलन गोस्वामी ने टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 तीनो प्रारूपों में 271 अंतर्राष्ट्रीय विकेट चटकाएं हैं.
  • झूलन गोस्वामी हमेशा ही भारत की सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ रहीं हैं.
  • पद्मश्री झूलन गोस्वामी को 2007 में आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया था.
  • झूलन गोस्वामी को अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.
  • झूलन गोस्वामी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
  • इतना ही नहीं वो भारतीय महिला टीम के बेहतरीन ऑल-राउंडर खिलाड़ी भी हैं.
  • दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच में 3 विकेट लेकर झूलन गोस्वामी ने 181 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है.
  • दुनिया में झूलन गोस्वामी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनी है.
  • 34 वर्षीय भारतीय टीम की ऑल-राउंडर झूलन गोस्वामी ने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: 1 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान!

यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब आईपीएल 10 में आमने-सामने आये मलिंगा-मलिंगा!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें