लखनऊ स्थित के डी सिह बाबू स्टेडियम में 16th शकुन्तला मिश्रा नेशनल ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें यूपी की टीम उड़ीसा टीम के साथ खेली। इस खेल के फाइनल मैच में यूपी की टीम विजयी हुई। यूपी टीम को विजेता ट्रॉफी और उड़ीसा टीम को रनर अप ट्रॉफी अभिनेता अरबाज़ खान, जिम्मी शेरगिल सतीश मिश्र समेत अन्य सम्मानित अतिथियों ने दिया।
[ultimate_gallery id=”61310″]
शामिल हुए कई बड़े दिग्गज:
- इस टूर्नामेंट में शामिल हुए अतिथितयों की बानगी देखते ही बन रही थी।
- एक तरफ जहां बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी शामिल हुए थे।
- वहीं दूसरी ओर अरबाज़ खान, जिम्मी शेरगिल, प्लेबैक सिंगर विशाल मिश्रा, विनीत सिंह और स्वाति शर्मा पहुंचे थे।
जीत पर खुशी मनाने की शुरुआत :
- टूर्नामेंट में शामिल हुए जिम्मी शेरगिल ने इस दौरान कही बड़ी बातें।
- जिम्मी शेरगिल ने कहा कि बॉलीवुड अब इस तरह के स्पेशल आयोजनों में हौसला बढाने और जीत पर खुशी मनाने की शुरुआत कर चुका है।
- शेरगिल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बहुत मज़ा आया मैच देखकर।
- मेरा सौभाग्य है कि यहां आने का मौका मिला।
- आगे जिम्मी शेरगिल ने कहा कि यूपी वालों को बधाई और उड़ीसा वालों को सलाम।
- अरबाज़ खान ने कहा कि पहली बार मुझे इस स्पेशल मैच को देखने का अवसर मिला।
- अरबाज़ ने संबोधित कर कहा कि मुझे आपका मैच देखकर लगा कि बड़े स्तर का मैच हो रहा है।
बसपा महासचिव ने साधा निशाना:
- टूर्नामेंट के दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जमकर साधा निशाना।
- बसपा नेता ने पीएम मोदी के श्मशान घाट वाले बयान पर किया पलटवार।
- सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वो हर गांव में श्मशान बनाने की बात करते हैं।
- सतीश चंद्र ने आगे कहा कि नोटबंदी में 150 जाने जा चुकी हैं, यह और कितनी जाने लेना चाहते हैं?
- बसपा नेता ने गायत्री प्रजापति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है।
- साथ ही ये भी कहा कि रेप के आरोपी पर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर होती है।
- ऐसे में मुख्यमंत्री खुद उसका प्रचार करने जाते हैं, ये सब उनकी असलियत को दिखाता है।
- इस चुनाव में बीएसपी 300 का आंकड़ा पार करके अपनी सरकार बना रही है।
- अब तक के चरणों में बीएसपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, अब आगे जो आ रहा है बोनस है।