अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी को एक साथ जोड़ने का एलान कर दिया है। जिसमें रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और रिलायंस जियो एक साथ काम करेंगे।

अब होगा दोनों भाइयों का मिलन :

  • मुंबई में अनिल अंबानी ने अपनी चार कम्पनियों की सालाना बैठक में यह निर्णय लिया।
  • अनिल ने अपनी कम्पनी के शेयरहोल्‍डर्स से यह बात कही है।
  • साथ ही ये भी कहा की हम दोनों भाई धीरूभाई अंबानी के सपनों को पूरा करेंगे।
  • जिसके लिए अब हम एक साथ काम करेंगे।
  • अनिल ने कहा की हमारे पास 2G, 3G और 4G स्‍पेक्‍ट्रम हैं।
  • हमने रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और रिलायंस जियो को एक साथ जोड़ दिया है।

इस समझौते से दोनों कम्पनियों का फायदा :

  • रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलांयस कम्‍युनिकेशंस अब एक साथ जुड़ गया है।
  • इनके बीच मोबाइल स्‍पेक्‍ट्रम बांटने पर भी समझौता हो गया है।
  • रिलायंस ने जियो को अपने मोबाइल टावर यूज़ करने के लिए पहले ही हाँ कह दिया है।
  • साफ जाहिर है की अब जियो रिलायंस कम्यूनिकेशन के टावर इस्तेमाल करेगी।
  • इस समझौते से रिलायंस कम्‍युनिकेशंस की बचत होगी।
  • टेलिकॉम कंपनियों को बाज़ार में स्‍पेक्‍ट्रम पर काफी खर्च करना पड़ता है।
  • इस समझौते से रिलायंस को इस खर्चे से भी राहत मिलेगी।

एयरटेल की जियो से टक्कर, 1GB 4G डेटा सिर्फ 50 रूपए में!

अनमोल को बनाया कम्पनी का डायरेक्टर :

  • अनिल ने अपनी कम्पनी के लिए अपने बेटे अनमोल को गुडलक माना है।
  • इसीलिए अनिल ने अपने बेटे अनमोल को कंपनी का डायरेक्टर बनाया है।
  • और यह भी कहा है कि अनमोल के आने से कंपनी का स्टॉक 40 प्रतिशत बढ़ा है।

रिलायंस Jio को कड़ी टक्कर देने को तैयार BSNL

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें