भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में शानदार 477 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा। इस पारी में मोइन अली (146), जो रूट (88), लियाम डॉसन (66) और आदिल रशीद ने शतकीय पारी का खास योगदान रहा है। इस पारी में जो रूट ने 144 गेंदों में 88 रन बनायें। इसके साथ ही जो रूट ने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलने का एक रिकॉर्ड भी बना लिया है।
विराधी टीम के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक-
- विरोधी टीम के खिलाफ खेलते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड जो रूट ने अपने नाम किया है।
- जो रूट ने भारत के खिलाफ खेलते हुए सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।
- मालूम हो कि रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 11 टेस्ट खेले है।
- उन्होंने कुल 11 अर्धशतक भारत के खिलाफ खेलते हुए जड़े है।
- यानि भारत के खिलाफ खेलते हुए रूट ने हर टेस्ट में एक अर्धशतक जड़ा है।
- इस सूची में जो रूट के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डग वाल्टर्स का नाम दर्ज है।
- उन्होंने वेस्टइंडिज़ के खिलाफ खेलते हुए 9 अर्धशतक अपने नाम किये थे।
- बांग्लादेशी क्रिकेटर हबीबुल बशर ने पाकिस्तान के खिलाफ, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जैक कैलिस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने इंग्लैंड़ के खिलाफ और मोहम्मद यूसुफ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 6-6 अर्धशतक जमाये थे।