लंदन में जारी ब्रिटिश ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी हैं। भारतीय स्क्वॉश महिला खिलाड़ी जोशना चिनप्पा को ब्रिटिश ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।
ब्रिटिश ओपन स्क्वॉश चैंपियनशिप में भारतीय अभियान समाप्त-
- ब्रिटिश ओपन स्क्वॉश चैंपियनशिप में भारतीय जोशना चिनप्पा को दुनिया की तीसरी वरीय खिलाड़ी मिस्त्र की रनीम एल. वेलिली ने हराया।
- वेलिली ने जोशना को 8-11, 7-11, 7-11 से मात दी।
- इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी खत्म हो गया।
- बता दें कि दीपिका पल्लिकल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय अभियान की दारोमदार जोशना के कंधों पर था।
- कतर ओपन 2015 में जोशना चिनप्पा ने रनीम एल. वेलिली को हराया था।
- जबकि इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी तीसरी वरीय खिलाड़ी के सामने कहीं नजर नहीं आई।
- मिस्त्र की रनीम एल. वेलिली ने भारतीय स्क्वॉश महिला खिलाड़ी जोशना चिनप्पा को 27 मिनट में ही मात दे दी।
- टूर्नामेंट में पुरूष एकल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।
- सौरव घोषाल टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहे थे।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई प्रशासक समिति ने की वार्षिक पुरुष खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा
यह भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने सचिन तेंदुलकर की फोटोग्राफी का उड़ाया मजाक, फैंस ने किया ट्रोल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#British Open
#British Open 2017
#British Open Squash Championship
#british open squash championship 2017
#Dipika Pallikal
#Dipika Pallikal Karthik
#India
#india sports
#Indian Squash
#Indian Squash Woman player Joshna Chinappa
#Joshna Chinappa
#joshna chinappa loses british open
#Joshna Chinappa out of British Open
#Raneem El Weleily
#Ranem Mohamed Yasser Saad El Din El Weleily
#Sport News
#sports in india
#Sports News in Hindi
#squash
#जोशन चिनप्पा
#ब्रिटिश ओपन
#ब्रिटिश ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप
#भारतीय स्क्वैश महिला खिलाड़ी जोशना चिनप्पा
#भारतीय स्क्वॉश महिला खिलाड़ी जोशना चिनप्पा
#मिस्त्र की रनीम एल. वेलिली
#रनीम एल. वेलिली
#स्क्वैश