भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने हाल ही में जूनियर विश्व-कप जीता हैं. अब यह टीम पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. इस मुलाकात में उनका मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री से अपने लिए नौकरी की मांग करना होगा. खिलाड़ियों को लगता है कि उनकी राज्य सरकार और क्लब उन्हें नौकरी मुहैया नहीं कर पा रहे है.
आगामी बुधवार को करेंगे मुलाक़ात-
- भारत ने 15 साल बाद 18 दिसम्बर को वर्ल्डकप चैंपियनशिप जीती थी.
- जूनियर हॉकी कप हॉकी की विजेता टीम 28 दिसम्बर को पीएम मोदी से मुलाक़ात करेंगी.
- इस मुलाक़ात का मुख्य मकसद पीएम से खिलाड़ियों को अपने लिए नौकरी की मांग करना हैं.
- फाइनल में भारत की ओर से गोल करने वाले पंजाब के गुरजंत सिंह ने कहा, ‘पंजाब सरकार को हमें नौकरी देनी चाहिए.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘जब हम प्रधानमंत्री से मुलाक़ात करेंगे, उनके सामने इस मुद्दे को रखेंगे.’
- गुरजंत सिंह ने कहा, ‘हमें सुरक्षा चाहिए, अगर हम यहां चोटिल हो जाते हैं तो हमारा ख्याल कौन रखेगा.’
- फाइनल में एक और गोल सिमरनजीत ने किया था.
- उन्होंने कहा, ‘हमे पंजाब सरकार से 25 लाख रुपए मिलें हैं, जो बहुत अच्छा हैं.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘हमे सुरक्षा चाहिए, जो हमें नौकरी से ही मिल सकती है.’
- सिमरनजीत ने बताया कि उनका मकसद 2018 में होने वाला सीनियर विश्वकप जीतना है.