उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर लखनऊ में एफआईएच मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2016 आज से खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में 16 टीमों भाग ले रही है. सभी 16 टीमों को चार पूल में बाँटा गया है. भारत को पूल-डी में रखा गया है.
कनाडा से भिड़ेगा भारत-
- पूल दी में पहला मैच इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला गया है.
- इस मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की.
- अब मुकाबला भारत और कनाडा के बीच होगा.
- भारत केवल एक बार इस वर्ल्ड कप की विजेता बनी है.
- साल 2001 में भारत ने यह ख़िताब अपने नाम किया था.
- इस बार भी भारत इस ख़िताब को अपने नाम करने की पूरी तैयारी में है.
- पहले भारत बनाम कनाडा के बीच होने वाला मुकाबला 7 बजे से शुरू होना था.
- लेकिन मौसम ख़राब के कारण मैच 6:30 बजे पुनर्निर्धारित किया गया है.
टीमें इस प्रकार है-
भारत: हरजीत सिंह (कप्तान), हरमनप्रीत, विक्रमजीत, वरुण कुमार, समरजीत, कृष्ण पाठक (गोलकीपर), अरमान कुरैशी, मंदीप सिंह, दिप्सान टर्की (उपकप्तान), परविंदर सिंह, मनप्रीत, गुरुजांट सिंह, सुमित, संता सिंह, विकास दहिया (गोलकीपर) गुरिंदर सिंह, निलांकटा साहा, अजित पांडेय.
कनाडा: ब्रेंडन परेरा (कप्तान), हैरिस थामसन, बलराज पनेसर, अर्शजीत, फिन बूथरॉयड, फ्लोयड मस्कैरेनहास, गंगा सिंह, हरबीर सिद्धू, कबीर ओजला, चाइल्ड रावन, राजन काहलो, रोहन चोपड़ा, परमीत गिल, वालेस जेम्स, बैंस गोविन, मैकेंजी माइकल व एंगस ग्रीयुर व गिल इखविंदर (गोलकीपर).