8 दिसम्बर से शुरू हो रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारतीय जूनियर टीम लखनऊ पहुँच चुकी है. भारतीय टीम ने आज शाम को अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम बंगलौर में १० महीनों के कैम्प के बाद लखनऊ आई है. जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के महत्व को देखते हुए टीम के स्टार खिलाड़ियों के फिटनेस पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. फिटनेस एक्सपर्ट्स अपना काम बखूबी कर रहे हैं.
अभ्यास सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की इंजरी से बचने की सलाह दी जा रही है. टीम के भारतीय कोच हरेन्द्र सिंह भी इस अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे. uttarpradesh.org की टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने टीम की तैयारियों और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में रणनीति पर बात की.
[ultimate_gallery id=”32111″]
भारतीय टीम का मनोबल ऊँचा:
- कोच हरेन्द्र सिंह भारतीय जूनियर हॉकी टीम के साथ 2 साल से ज्यादा वक्त से जुड़े हुए हैं.
- टीम की पूरी बंगलौर स्थित कैंप में हुई है.
- बंगलौर में भारतीय सीनियर टीम के साथ होने का लाभ भी जूनियर टीम को मिला है.
- कोच ने बताया कि टीम ने अच्छी तैयारी की है.
- लखनऊ के वातावरण से सामंजस्य बिठाने के लिए टीम पहले ही लखनऊ आ गई है.
- उन्होंने बताया कि इस भारतीय टीम में छोटे-छोटे शहरों के होनहार खिलाड़ियों को जगह दी गई है.
- हरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय जमीन पर होने वाले इस विश्व कप के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है.
- विश्व कप की रणनीति के बारे में भी उन्होंने खुलकर बात की.
- उन्होंने कहा कि टीम पहले मैच पर फोकस कर रही है.
- जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, टीम अपनी रणनीति उसके अनुसार बनाएगी.
https://youtu.be/hXAIQQh32dA
और पढ़ें: हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय जूनियर पुरुष टीम पहुँची लखनऊ
बता दें कि जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है. ये टूर्नामेंट 8 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही हैं जिनको 4 पूल में विभाजित किया गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर को कनाडा के साथ होने वाले मैच से करेगा.