लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्डकप खेला जा रहा है. विश्वकप में कुल 24 लीग मैच खेले गये है. चारों पूल में से शीर्ष की दो टीमें क्वार्टर-फाइनल में भाग लेंगी. चार पूल में से शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल का सफ़र तय करेंगी. बता दें कि पूल-ए से ऑस्ट्रेलिया, पूल-बी से बेल्जियम, पूल-सी से जर्मनी और पूल-डी से भारत टॉप पर है.
अंतिम-8 की टीमें-
- पूल-ए: ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना
- पूल-बी: बेल्जियम और नीदरलैंड
- पूल सी: जर्मनी और स्पेन
- पूल डी: भारत और इंग्लैंड
कौन किससे भिड़ेगा-
- बेल्जियम बनाम अर्जेंटीना (11:15)
- जर्मनी बनाम इंग्लैंड (13:30)
- ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड (14:45)
- भारत बनाम स्पेन (18:00)
स्पेन के खिलाफ भारत की रणनीति-
- भारत क्वार्टर फाइनल में है और अब उसका सामना स्पेन से होगा.
- मंगलवार को टीम इंडिया स्पेन से निपटने और पिछले मैचों की गलतियों से सबक लेने की रणनीति बनाते रहे.
- पिछले मुकाबलें में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ था जिसमे भारत कई मौकों को गोल में बदलने में असफल रहा.
- इसके अलावा भारत के लिए चिंता की बात फिनिशिंग को लेकर है.
- कोच हरेंद्र सिंह अपनी टीम को लेकर पूरी तरह आश्वासित है.
- उनका कहना है कि बस बेसिक को आगे रखकर खेलने की ज़रूरत है.
- उन्होंने कहा, ‘हम बस इसे एक टीम समझकर मैच खेलेंगे.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें