जूनियर वर्ल्ड कप 2016 लखनऊ में खेला जा रहा है. आज मुकाबलें की शुरुआत पूल-ए के दो मैच से हुई. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रिया के बीच खेला गया. इसके बाद दूसरा मैच इसी पूल में कोरिया और अर्जेंटीना के बीच खेला गया. कोरिया बनाम अर्जेंटीना में अर्जेंटीना ने कोरिया को करारी मात दी.
अर्जेंटीना बनाम कोरिया-
- यह मैच शुरुआत से ही अर्जेंटीना के जबड़े में रहा.
- अर्जेंटीना ने इस मुकाबले का शानदार आगाज़ करते हुए फर्स्ट हाफ के दूसरे मिनट में ही गोल किया.
- यह गोल अर्जेंटीना खिलाड़ी मार्टिन फेरेरो ने किया.
- इसके बाद तो अर्जेंटीना की खिलाडियों ने गोल की बरसात सी कर दी और कोरियाई खिलाड़ी को खूब दौड़ाया.
- अगला गोल टोमास डोमैने ने खेल के 12वें मिनट में किया.
- 14वें मिनट में थॉमस हबिफ़ ने किया.
- इसके बाद 29वें मिनट में निकोलस कीनन ने गोल किया.
- फर्स्ट हाफ के अंत तक अर्जेंटीना ने कोरिया पर 4-0 से बढ़त बना ली.
- सेकंड हाफ ने ज्यादा गोल नही हुए.
- 41वें मिनट में कोरियाई खिलाड़ी जूहन पार्क ने एक गोल किया.
- इस गोल के साथ ही अर्जेंटीना और कोरिया का स्कोर 4-1 हो गया.
- खेल के 50वें मिनट में निकोलस कीनन ने अर्जेंटीना की तरफ से एक और गोल किया.
- इस गोल के साथ ही दोनों टीमों का स्कोर 5-1 रहा.
- इसके बाद दोनों टीमों से कोई गोल नहीं हुआ.
- अर्जेंटीना ने कोरिया के खिलाफ इस मुकाबले को 5-1 से जीत लिया.