जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का क्वार्टर फाइनल आज खेला जा रहा है. हर पूल की टॉप टीमें इस क्वार्टर फाइनल में हिस्सा ले रही हैं. क्वार्टर फाइनल जीत कर बेल्जियम और जर्मनी सेमी फाइनल में पहुँच चुकी है. अगला मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच हुआ जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड-
- दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरी.
- फर्स्ट हाफ में खेल का पहला गोल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हुआ.
- यह गोल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किरण अरुणासलम ने 18वें मिनट में किया.
- इस गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड 1-0 के स्कोर पर रहे.
- फर्स्ट हाफ में केवल एक ही गोल हो सका.
- सेकंड हाफ में दोनों टीमों को काफी मेहनत करने पड़ी.
- सेकंड हाफ में 47वें मिनट में नीदरलैंड खिलाड़ी ने एक गोल किया.
- इस गोल के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर आ गई.
- लेकिन खेल के 58वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक वेल्श ने गोल कर टीम को जीत दिला दी.
- इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई.
यह भी पढ़ें: स्पेन को हरा सेमीफाइनल में जाने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें: बारिश-तूफ़ान की भेंट ना चढ़ जाये भारत-इंग्लैंड का आखिरी टेस्ट