लखनऊ में खेले जाने वाले एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का दूसरा मैच जर्मनी और स्पेन के बीच खेला गया. इस मैच में जर्मनी ने स्पेन को 2-1 से हराया है. यह दोनों टीमें पूल-सी में शामिल है.
जर्मनी बनाम स्पेन-
- जर्मनी की तरफ से पहला गोल एंटोन बोकेल ने किया.
- यह गोल खेल के 25 वें मिनट पर हुआ था.
- इसी गोल के साथ जर्मनी ने खेल में 1-0 से बढ़त बना ली थी.
- लेकिन 48वें मिनट में स्पेन की तरफ से गोल हुआ.
- यह गोल मैन्युअल फेब्रेगास ने किया था.
- इसी गोल के साथ स्पेन ने जर्मनी के बराबरी की.
- दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.
- खेल से कुछ मिनट पहले हुए गोल से स्पेन को जीत हासिल हुई.
- खेल के 63वें मिनट पर जर्मनी के टिम्म हेर्ज्ब्रुच ने गोल किया.
- इसी गोल के साथ स्कोर 2-1 पर पहुँच गया.
- इसके बाद कोई गोल ना होने के कारण जीत जर्मनी को मिली.
पूल-डी का मैच शुरू-
- पूल-सी के खेल में पहला मैच न्यूज़ीलैण्ड बनाम जापान हुआ था.
- इसमें न्यूज़ीलैण्ड ने जीत हासिल की थी.
- इसके बाद जर्मनी बनाम स्पेन हुआ जिसमे जर्मनी जीता.
- अब पूल-डी में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका और भारत बनाम कनाडा का होगा.
- भारत कनाडा का मैच का समय बदल दिया गया है.
- मौसम ख़राब और धुंध की वजह से कर मैच का समय 6:30 बजे से कर दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें