उत्तर प्रदेश मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2016 का आज तीसरा दिन है. आज पूल-बी और पूल-सी के बीच मैच खेला गया है. पूल-बी में आज बेल्जियम बनाम नीदरलैंड और मलेशिया बनाम मिस्र के बीच खेला गया.
बेल्जियम बनाम नीदरलैंड-
- खेल की शुरुआत बेहद शानदार तरीक़े से हुई.
- लेकिन खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों में से कोई भी खिलाड़ी गोल करने में नाकामयाब रहा.
- खेल के सेकंड हाफ में पहला गोल नीदरलैंड के टेरेन्स पीटर्स ने 38वें मिनट पर किया.
- इसके साथ ही नीदरलैंड और बेल्जियम का स्कोर 1-0 रहा.
- 48 वें मिनट में बेल्जियम खिलाड़ी थॉमस वेरीजेन ने गोल किया.
- क्वेंटिन लिईरदी ने 56वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली.
- इसके साथ नीदरलैंड और बेल्जियम का स्कोर 1-2 हो गया.
- नीदरलैंड के बरम ग्रोएसें ने 64वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर किया.
- इसके बाद खेल के आखिरी मिनट में बेल्जियम खिलाड़ी हेनरी रेस ने किया.
- इसके साथ ही इस मैच में बेल्जियम ने नीदरलैंड के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की.
मलेशिया बनाम मिस्र-
- यह मैच पूरी तरह से मलेशिया के नाम रहा.
- फर्स्ट हाफ में केवल एक ही गोल हुआ.
- यह गोल मलेशिया की तरफ से हुआ.
- मोहम्मद जूल्हामिजान ने खेल के 13वें मिनट में गोल किया.
- इसके साथ ही मलेशिया ने मिस्र से 1-0 से बढ़त बना ली.
- इसके बाद दूसरे हाफ में मलेशियाई खिलाड़ी खालिक हमिरिन ने गोल किया.
- यह गोल खेल के 61वें मिनट में हुआ.
- इस गोल के बाद मलेशिया ने मिस्र पर 2-0 से जीत हासिल कर ली.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें