उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में आज अपने-अपने स्थान को पाने के लिए मुकाबला हुआ.
सातवें और आठवें स्थान के लिए मुकाबला-
- सातवें और आठवें स्थान के लिए नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ.
- खेल के पहले हाफ तक स्कोर केवल एक गोल हुआ.
- यह गोल नीदरलैंड की तरफ से हुआ और टीम 1-0 से आगे हुआ.
- दूसरे हाफ में बेहद दिलचस्प खेल देखने को मिला.
- दूसरे हाफ में नीदरलैंड ने कुल 5 गोल किये और इंग्लैंड ने केवल दो गोल.
- खेल के अंत में नीदरलैंड और इंग्लैंड का स्कोर 6-2 रहा.
- इस प्रकार सातवें स्थान पर नीदरलैंड और आठवें स्थान पर इग्लैंड रहा.
पांचवें और छठे स्थान के लिए मुकाबला-
- पांचवे और छठे स्थान के लिए अर्जेंटीना और स्पेन के बीच मुकाबला हुआ.
- इस मुकाबलें के फर्स्ट हाफ में दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकी.
- दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने 51वें और 54वें मिनट में गोल किया.
- इससे अर्जेंटीना स्पेन से 2-0 से आगे हो गे.
- इसके बाद स्पेन ने 67वें में एक गोल किया.
- खेल के अंत में अर्जेंटीना ने स्पेन को 2-1 से मात दी.
- इस प्रकार पांचवे स्थान पर अर्जेंटीना और छठे स्थान पर स्पेन रही.
तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुआ मुकाबला-
- तीसरे और चौथे स्थान के लिए जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ.
- इस मुकाबलें में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप किया.
- जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया.
- इस प्रकार चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे स्थान पर जर्मनी ने कब्ज़ा किया.