Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान न मिलने पर भड़की ज्वाला गुट्टा

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म श्री यानी चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए भारत के आठ खिलाड़ियों को चयनित किया गया है. लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने पद्म पुरस्कारों की सूची में अपना नाम न होने पर पुरस्कार के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाएं हैं. बता दें कि ज्वाला गुट्टा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रह चुकीं हैं.

सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया अपना गुस्सा-

  • बीते दिन पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई.
  • इसमें खेल जगत के कई बड़े नाम शामिल हैं.
  • ज्वाला को पद्म श्री न मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर दुःख जताया.

gutta social media

  • उन्होंने अपने सोशल मीडिया के पेज पर लिखा, ‘मैंने भी पद्म श्री के लिए आवेदन किया था.’
  • आगे उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है और मई इसकी हक़दार हूँ.’
  • इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘मैंने सोचा था कि मुझे आवेदन करना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि सिफारिशों की भी ज़रूरत होती है.’
  • उन्होंने सवालिया अंदाज़ में लिखा, ‘मुझे पुरस्कार के लिए आवेदन करने के बाद सिफारिशों की क्या ज़रूरत है.’
  • इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘क्या मेरी उपलब्धियां काफी नहीं है.’

यह भी पढ़ें: इन आठ खिलाड़ियों को किया जाएगा पद्मश्री से सम्मानित

यह भी पढ़ें: युवा खिलाड़ियों पर हमें भरोसा है: कप्तान विराट कोहली

Related posts

Ape, aka Just Ape: Changing the game of the Web3 world with its exquisite collection of “Apes.”

Desk
2 years ago

Oskar Kowalski is an entrepreneur who has been featured in media such as Bloomberg and Yahoo Finance.

Desk
3 years ago

व्यंग: मी टू चल पड़ा !

Krishnendra Rai
6 years ago
Exit mobile version