डीयू की छात्र गुरमेहर कौर के सोशल मीडिया पोस्ट के कारण पूरे देश देशद्रोह-देशप्रेम के दो हिस्सों में बटा नज़र आ रहा है. देश में चल रहे इस दंगल में भारत के बड़े बड़े नेता, राजनेता, अभिनेता आदि की बहस जारी है. इस मामले में देश के खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी राय दी है. वीरेंदर सहवाग से लेकर बबिता फोगाट बयानबाजी करने से पीछे नहीं हटे. अब इस मामले में बैडमिंटन जगत की मशहूर प्लेयर ज्वाला गुट्टा भी आ गई है.
गुरमेहर का किया समर्थन-
- बैडमिंटन डबल स्पेशलिस्ट ज्वाला गुट्टा ने गुरमेहर कौर का समर्थन किया है.
- उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिएं इस मामले पर अपनी बात रखी है.
- ज्वाला गुट्टा ने गुरमेहर का विरोध पर दुःख जताया है.
- उन्होंने कहा, ‘दुःख की बात है कि अगर कोई शांति से बात करना चाहता है तो लोग उसे पाकिस्तानी कहते हैं.’
- ज्वाला गुट्टा ने वीरेंदर सहवाग पर भी निशाना साधा.
- आगे उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी पूरा सच जाने बिना ही गुरमेहर की आलोचना कर रहे हैं.’
- ज्वाला ने कहा, ‘खिलाड़ी शांति के दूत है इसलिए हम जैसे खिलाड़ियों को ऐसे विषयों पर बोलना आवश्यक है.’
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटरों ने महान अंपायर जॉन हैम्पशायर के निधन पर जताया दुख!
यह भी पढ़ें: डीयू विवाद: भारतीय खिलाड़ी अब कर रहे अभिव्यक्ति की आज़ादी का समर्थन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें