[nextpage title=”news” ]

भले ही यूपी पुलिस अपने बदहाल कानूनी व्यवस्था को लेकर आये दिन खबरों में बनी रहती है. लेकिन आज हम आपके लिए यूपी पुलिस से जुड़ी एक ख़ास खबर लेकर आये हैं. बता दें कि यूपी में एक ऐसा पुलिस स्टेशन है, जो इन दोनों चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस पुलिस स्टेशन के कोतवाल बाबा काल भैरव हैं और यहां के अफसर ‘बाबा काल भैरव’ (kaal bhairav) के बगल में अपनी कुर्सी लगाकर बैठते है. आइये जानते हैं यूपी के इस अद्भुत पुलिस स्टेशन से जुड़ी कई सारी रोचक बातें…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

कुर्सी पर बैठते हैं बाबा काल भैरव (kaal bhairav):

  • यूपी के वाराणसी में स्थित ‘विश्वेश्वरगंज कोतवाली’ में कई सालों से विराज रहे हैं बाबा काल भैरव.
  • बता दें कि सालों से चली आ रही है इस परम्परा के अनुसार.
  • यहां कोई भी थानेदार अपनी कुर्सी पर नहीं बैठाता है.

kaal bhairav 1

  • जी हां कोतवाल की कुर्सी पर हमेशा काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव (kaal bhairav) विराजते हैं.
  • कहा जाता है कि क्राइम कंट्रोल से लेकर यहां आने जाने वाले लोगों पर भी बाबा काल भैरव नजर रखते हैं.
  • यहाँ के लोगों मानना है कि बाबा विश्वनाथ ने पूरी काशी नगरी का लेखा-जोखा का जिम्मा.
  • काल भैरव बाबा को सौंप रखा है.
  • बता दें कि बाबा काल भैरव की इजाजत के बिना यहां कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है.
  • अगले पेज पर जानते यहाँ बाब काल भैरव का महत्व क्या है…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने बाबा काल भैरव का यहां महत्व:

  • 18 सालों से इस पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस वालों का कहना है कि उन्होंने यहां किसी भी थानेदार को अपनी कुर्सी पर बैठते नहीं देखा.

kaal bhairav 2

  • उनका कहना है कि काल भैरव बाबा (kaal bhairav) के बगल में चेयर लगाकर ही प्रभारी निरीक्षक बैठता है.
  • वहीँ इस परंपरा की शुरुवात अंग्रेजों के समय से ही चली आ रही है.
  • सच में कशी नगरी सिर्फ सुन्दर ही नहीं, बल्कि अद्भुत दृश्यों से भरी पड़ी है.

ये भी पढ़ें, खुलासा: भारत के इस गांव में रह रही ‘विदेशी’ महिलाएं!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें