द एरेना बाय ट्रांसस्टेडियम ने मंगलवार को भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. इस मैच की जीत के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.
हैट्रिक लगाकर ज़बरदस्त वापसी-
- कबड्डी विश्व कप में मेज़बान भारत को अपने पहले मैच में कोरियाई टीम से हार का स्वाद चखना पड़ा था.
- उसके बाद भारतीय टीम ने हैट्रिक लगाकर ज़बरदस्त वापसी की.
- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अर्जेंटीना को हराकर भारत ने सेमीफाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है.
- मंगलवार को होने वाले मैच में भारत को इंग्लैंड से भिड़ना है.
- आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड को मात देकर ही भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर पायेगा.
- इंग्लैंड ने अब तक चार मैच खेले है जिसमे उसे दो में हार और दो में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: कोहली, धोनी और रहाणे की ‘नई सोच’
अंक तालिका में भारत दूसरे नंबर पर-
- भारत ग्रुप-ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
- एक हार और लगातार तीन जीत के साथ भारत के 16 अंक है.
- दूसरी तरफ अंकतालिका में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है.
- चार मैचों से इंग्लैंड को 10 अंक मिले है.
- दोनों टीमों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.
- भारत की आक्रामक शैली को पार करना इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें