छठे विश्व कप कबड्डी लीग का आज आगाज हो रहा है. अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह जैसे नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की मौजूदगी से पिछले साल का कबड्डी लीग यादगार बन गया था.
कबड्डी की तैयारी में जुटे आयोजक-
- नेहरू स्टेडियम में आज डॉ. बी. आर.अम्बेड़कर छठे कबड्डी विश्व कप 2016 का आगाज सायं 6 बजे किया जाएगा.
- समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल करेंगे.
- श्रीलंका के यूनियन मिनीस्टर फार पैट्रोलियम चंडीमा वीरकोती डेलीगेशन सहित विशेष तौर पर शिरकत करेंगे.
- शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने उद्घाटन समारोह के प्रबंधों का जायजा लिया.
लगेगा सितारों का जमावड़ा-
- इस साल के उद्घाटन समारोह में पंजाब के जानेमाने कलाकार जसविंदर नरूला अपनी परफॉरमेंस देंगे.
- अन्तराष्ट्रीय परफॉर्मर हॉवर्ड बोर्ड गर्ल्स क्रू भी परफॉमेंस देगा.
- कार्यक्रम में परिणीति चोपड़ा उद्घाटन समारोह में मौजूद होंगी.
- इनके अलावा, गिप्पी ग्रेवाल व शैरी मान परफार्म करेंगे.
- इसके अलावा प्रख्यात कामेडियन भारती व नूरा सिस्टर्स भी प्रस्तुति देंगी.
- अर्जुन बाजवा एंकरिंग करेंगे.
- इसके अलावा कार्यक्रम की शुरूआत जसपिन्द्र नरूला शब्द गायन कर करेंगी.
17 नवंबर को होगा समापन-
- भारतीय कबड्डी टीम के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, तुर्कमेनिस्तान, ईरान, केन्या, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, सिएरा लियोन, श्रीलंका, स्वीडन, तंजानिया, ब्रिटेन और अमेरिका की कबड्डी टीम भी इस विश्व कप कबड्डी लीग में शामिल होने जा रही हैं.
- विश्व कप कबड्डी लीग का समापन समारोह 17 नवंबर को जलालाबाद स्टेडियम में होगा.
- कबड्डी विश्व कप की पुरुष वर्ग की विजेता टीम को पहले पुरस्कार के रूप में 2 करोड़, दूसरा पुरस्कार 1 करोड़ तथा तीसरा पुरस्कार 51 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है.
- महिला वर्ग में पहला ईनाम 1 करोड़, दूसरा 51 लाख तथा तीसरा पुरस्कार 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है.