बीते दिनों ही भारत में कबड्डी का विश्वकप शुरू हुआ है। सभी टीमे अपनी पूरे ताकत लगाकर ख़िताब को जीतना चाहती है। इन सभी टीमों में भारतीय टीम को खिताब की दावेदार टीम माना जा रहा है। मगर बीते दिन ही भारतीय टीम ने अपने मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया है।
शुरुआत से ही भारतीय टीम थी हावी :
- काफी पहले से कबड्डी विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने बीते दिन एक और जीत दर्ज की।
- कल हुए कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने तीसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 37 अंकों के अंतर से हराया।
- भारतीय कबड्डी टीम की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत हुई है।
- इस मैच में 7 बार के चैंपियन भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से मात दी।
यह भी पढ़े : दीपा करमाकर : सचिन द्वारा भेंट में मिली BMW लौटने का निर्णय सही!
- टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण कोरिया से हारने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा अपना खाता खोला था।
- मैच में पहले हाफ के बाद भारत ने विपक्षी टीम पर 27-10 की बढ़त ले ली थी।
- इस मैच का परिणाम तो उसी समय तय हो गया था।
- दूसरे हाफ में तो बस यह देखना बाकी था कि भारत अपनी जीत के अंतर को कितना बढ़ा पाता है।
यह भी पढ़े : बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने मजेदार ट्वीट से सुर्खियों में!