शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर पेल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहली बार अपने देश के बाहर तीन मैचों की सीरीज में किसी टीम का सूपड़ा साफ किया है।
पारी के अंतर से पहली जीत-
- भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था।
- इसके बाद कोलंबो में उसने मेजबान टीम को एक पारी और 53 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की थी।
- यह भारत की श्रीलंका में पारी के अंतर से पहली जीत थी।
- तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
भारत ने की इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी-
- भारत ने 2015 से लेकर अब तक लगातार नौ सीरीज जीतकर आस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
- 2005 से 2008 के बीच आस्ट्रेलिया ने लगातार नौ सीरीज जीती थी।
- भारत के अलावा इंग्लैंड ने भी एक बार लगातार आठ सीरीज जीती है।
कप्तान विराट ने की टीम की तारीफ-
- कप्तान विराट कोहली ने कहा कि नियमित बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सबसे शानदार खेल हार्दिक का रहा।
- उन्होंने तीसरे टेस्ट में मध्य के ओवरों में टीम को अच्छी मजबूती दी।
- हमें प्रतिक्रियाशील होने के बजाए सक्रिय रहना पसंद करते हैं।
बहुत मुश्किल थी सीरीज-
- श्रीलंका के कप्तान चांडीमल ने कहा कि आप टॉस पर अपना नियंत्रण नहीं बना सकते।
- एक टीम के तौर पर देखा जाए, तो यह सीरीज बहुत मुश्किल थी।
- भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला।
- हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस सीरीज में उम्मीद से कम रही।
- हमें और भी शांत बनना होगा और खेल पर अधिक ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें: पहली बार श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें