नवाबों की नगरी लखनऊ के युवा लेखक कनिष्क पांडेय की खेल पर किए शोध पर लिखी किताब ‘स्पोर्टस- ए वे ऑफ लाइफ’ को दिल्ली में लांच किया गया। यह किताब प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद द्वारा रिलीज की गई। इस किताब में बताया गया है कि किस प्रकार खेल के माध्यम से अवसाद से निजात पाई जा सकती है।
लखनऊ के युवा ने सिखाया जिंदगी जीने का तरीका-
- लखनऊ के उभरते शोधकर्ता कनिष्क ने बताया कि अगर पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी हो तो आप एक बेहतर इंसान बनकर उभरेंगे।
- उनकी यह किताब बताती है कि किस प्रकार खेल व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तिगत विकास में भूमिका निभाता है।
- कनिष्क का इस किताब को प्रकाशित करने का मकसद देश में खेल को एक आंदोलन बनाने का है।
- उन्होंने बताया कि उनकी किताब में यह बताया गया है कि बच्चों के बीच खेल को आकर्षक बनाना है।
- किताब में यह भी बताया गया है कि माता-पिता को कैसे प्रेरित करना है ताकि वे अपने बच्चों को खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
- कनिष्क पांडये ने सेंट फ्रांसिस कॉलेज से 12वीं तक की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की है।
- इसके साथ ही उन्होंने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भी खेला है।
- इस समय कनिष्क दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रहे है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इन धुरंधरों ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चटाई धूल!
यह भी पढ़ें: कोलकाता में होगा 2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल का आयोजन!