भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलना है. टी-20 का पहला मैच 26 जनवरी को ग्रीनपार्क कानपुर में खेला जायेगा. टी-20 का पहला मैच ग्रीनपार्क के लिए बेहद ख़ास होगा. ग्रीनपार्क के इतिहास में यह पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच आयोजित होगा.
26 जनवरी को कानपुर में होगा टी-20-
- भारत दौर पर आई इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच के अलावा तीन वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलना है.
- अब तक दोनों टीमों के बीच सीरीज के चार मैच खेल कर टीम इंडिया 3-0 से आगे है.
- पांचवा और आखिरी मैच 16 दिसम्बर से चेन्नई में खेला जायेगा.
- इसके बाद वन-डे सीरीज के तीन मैच खेले जायेंगे.
- वन-डे इंटरनेशनल मैच 15, 19, और 22 जनवरी से पुणे, कटक और कोलकाता में होंगे.
- टेस्ट और वन-डे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज शुरू होगी.
- टी-20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को ग्रीनपार्क में खेला जायेगा.
- सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर और तीसरा मैच 1 फरवरी को बंगलुरू में खेला जायेगा.
ग्रीनपार्क में तैयारियां शुरू-
- कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाले टी-20 मैच बहुत महत्वपूर्ण है.
- यह पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच होगा जो इस मैदान में खेला जायेगा.
- 26 जनवरी को होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें 23 जनवरी को शहर आ जाएँगी.
- 24 जनवरी से दोनों टीमें अभ्यास शुरू कर देंगी.
- इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है.
मैच का समय हुआ परिवर्तित-
- कानपुर में सर्दी और कोहरे के कारण खेल में फर्क पड़ सकता है.
- इसलिए समय में बदलाव किया गया है.
- मैच शाम सात बजे शुरू होना था.
- लेकिन समय परिवर्तन के बाद मैच शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा.