कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम अपना ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेल रही है. यह मैच ऐतिहासिक है क्योंकि यह भारत क्रिकेट टीम का 500वां टेस्ट मैच है.
क्यों है यह मैच खास-
- भारतीय टीम का यह 500वां टेस्ट मैच है.
- रिकॉर्ड के लिहाज से दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.
- रैंकिंग की बात करें तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर है और न्यूजीलैंड सातवें स्थान पर है.
- ग्रीन पार्क की पिच हमेशा स्पिनरों के लिए मददगार रही है, आश्विन और जड़ेजा की स्पिन कीवी टीम को धुल चटा सकती है.
पहले दिन का हाल-
- टॉस जीत कर कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.
- इस ऐतिहासिक मैच के पहले दिन ही भारत ने 300 रनों से पहले ही 9 विकेट खो दिए.
- सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने सर्वाधिक 65 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 62 रनों का योगदान दिया. दोनों ने 112 रनों की शतकीय साझेदारी की.
- इनके अलावा रविचन्द्रन अश्विन ने 40 रनों का योगदान दिया. रोहित शर्मा ख़राब फॉर्म के साथ 35 रन बना कर कैचआउट हो गए.
- लोकेश राहुल ने 32 और उप-कप्तान आजिंक्य रहाणे 18 रन बना कर आउट हो गए.
- आखिर में मोहम्मद शमी के रूप में 277 रनों के स्कोर पर 9वां झटका लगा.
- खेल के आखिर तक क्रीज़ पर उमेश यादव और रविन्द्र जड़ेजा डटे रहे.
दूसरे दिन का हाल-
- रविन्द्र जड़ेजा और उमेश यादव ने कुल 41 रनों की साझेदारी से भारतीय टीम को 300 रनों के पार पंहुचा दिया.
- भारतीय टीम ने पहली पारी में 318 रन बना कर आल-आउट हुई, जड़ेजा 42 रन बनाकर नाबाद रहे.
- दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से न्यूज़ीलैंड के नाम रहा, टीम 71/1 रनों के साथ अच्छी स्थिति में है.
- कीवी टीम भारत के स्कोर से 247 रन पीछे है.
- भारतीय टीम को अगर पहली पारी में बढ़त बनानी है तो अगले सेशन में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को जल्द से जल्द आउट करना पड़ेगा.