टीम इंडिया के ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच जीतने के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में लगे वन्देमातरम के नारे.
‘मैन ऑफ द मैच’ बने रविंद्र जड़ेजा-
- टीम इंडिया ने 197 रनों से न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करा ली है.
- आश्विन ने 10 विकेट लेकर इस मैच को यादगार बना दिया.
- रविन्द्र जड़ेजा को उनकी आलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया.
जीत के बाद जश्न में टीम इंडिया-
- भारतीय टीम जब होटल पहुंची तो वह खिलाडियों पर पुष्प की वर्षा हुई.
- फूल मालाओं से उनका स्वागत हुआ.
- टीम सदस्यों ने होटल में जमकर मस्ती की.
- होटल की लॉबी में ही खिलाडियों ने केक काट कर जश्न मनाया.
- न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट गिरते ही चारों तरफ भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे गूंजने लगे.
समय के साथ प्रदर्शन बेहतर होता गया-
- 84 साल के टेस्ट सफ़र में टीम इंडिया का प्रदर्शन पहले 42 साल कुछ खास नहीं रहा था.
- उसके नाम महज 19 जीत ही दर्ज हो पाई थी.
- बाद के 42 सालों में उसने 111 टेस्ट जीत हासिल की.
दूसरा टेस्ट कोलकत्ता में-
- बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कल 27 सितम्बर को दोपहर कानपुर से लखनऊ जाएंगी
- वह से दुसरे टेस्ट के लिए कोलकत्ता के लिए रवाना होंगी.
यह भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन कीवी बल्लेबाजों ने टेके घुटने !