भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और ऑल-राउंडर कपिल देव ने कपिल देव को लगता है कि सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास काफ़ी अनुभव है. बता दें कि समय समय पर ऐसी बातें चलती है कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सीमित ओवरों की भी कप्तानी सौंप देनी चाहिए. विराट कोहली इस समय बतौर टेस्ट कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है.
‘धोनी के पास है अपार अनुभव’-
- कपिल देव ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर वह अच्छा कर रहे है तो उसे जारी रखना चाहिए.’
- कपिल के अनुसार जब समय आयेगा तो धोनी शायद सभी प्रारूपों से बाहर हो जायेगा.
- उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसके पास अपार अनुभव है और उसे जारी रहना चाहिए.’
- धोनी और कोहली की बतौर कप्तानी तुलना के बारे में कपिल ने कहा, ‘इसका जवाब देना जल्दबाज़ी होगी, मुझे लगता है कि दोनों की तुलना करना मुश्किल है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘कोहली खुद को व्यक्त करता है जबकि धोनी शांत और चुप रहता है.’
- कपिल ने कहा, ‘कल आप मुझसे इन दोनों की तुलना बतौर कप्तान सौरव गांगुली से करने को कहेंगे.’
- पूर्व कप्तान ने कहा, ‘प्रत्येक कप्तान अपनी चीज़ें, आक्रामकता और प्रेरणा लेकर आता है.’
- उन्होंने कहा, ‘निर्भर एकता है कि आप ओं चीज़ों का इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिए कैसे करते हो.’